Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सावन का दुसरा सोमवार-शिवालयो में गूंजे भोले के जयकारे

खबर - राकेश सोनी 
कोलसिया।सावन के दुसरा सोमवार को गाव कोलसिया के मैन चौक गुवाड के स्थित शिव मंन्दिर मे श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस मौके पर भगवान भोलेनाथ का कही जल से तो कही दुध से अभिषेक किया गया। उधर भी बस स्टैण्ड के पास शिव मंन्दिर मे सुबह से श्रद्धालु का तांता लगा रहा। इस मौके पर भोलेनाथ का फुलो से आर्कषक श्रृंगार भी किया गया।