खबर - राकेश सोनी
कोलसिया। गाव कोलसिया के बस स्टैण्ड पर ग्रामीणो की ओर से रविवार को कावडियो के लिए सेवा शिविर लगाया गया।कोलसिया के इन्द्रराज दुत ने बताया कि बडवासी,कारी,नेहरो की ढाणी,निवाई,व अन्य गावो के कावडियो का दिनभर शिविर में तांता लगा रहता है।इस अवसर पर ओमप्रकाश दुत, हरिराम दुत, महेश, नन्दलाल दुत, जितेन्द्र,सावरमल आदि मौजूद थे।