शुक्रवार, 10 अगस्त 2018

नवलगढ़ पंचायत समिति में बनेगा शहीद स्मारक

दिनेश सुंडा का प्रस्ताव सर्वसम्मति से किया पारित
नवलगढ़ -नवलगढ़ पंचायत समिति शहीदोंं का सम्मान करेगी और शहीदों की याद को चिरस्थायी बनाने के लिए जल्द ही पंचायत समिति में शहीद स्मारक बनाया जाएगा। जिसमें ना केवल सभी शहीदों के नाम होंगे। बल्कि एक पार्क भी डवलप किया जाएगा। ताकि आमजन का जुड़ाव भी पंचायत समिति के साथ हो। यह कल्पना साकार होगी। क्योंकि शुक्रवार को पंचायत समिति की साधारण सभा में इस प्रस्ताव को पारित किया गया है। शुक्रवार को हुई बैठक में जिला परिषद सदस्य एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश सुंडा ने यह प्रस्ताव रखा। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके अलावा सीकर से झुंझुनूं तक बन रही फोरलेन को लेकर भी सुंडा ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा मापदंडों को ताक पर रखकर सड़क निर्माण हो रहा है। जिसके चलते आए दिन हादसे हो रहे है और अब तक कई मौतें हो चुकी है। जिस पर उन्होंने पीडब्लूडी अधिकारियों से इस मामले में दखल देने को कहा। उन्होंने कहा कि अधिकारी एनएचएआई या फिर कंस्ट्रक्शन कंपनी से बातचीत कर सुरक्षा बंदोबस्तों को पुख्ता करें। साथ ही सड़क निर्माण में काटे जा रहे पेड़ों के एवज में निर्धारित शर्तों के मुताबिक पौधे लगाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि जब तक सभी शर्तों को कंपनी पूरा नहीं करेगी। तब तक टोल नहीं देंगे। जिस पर सभी सदस्यों ने तालियां बजाकर प्रस्ताव का समर्थन किया। इसके अलावा उन्होंने एक बार फिर चिकित्सा विभाग को कटघरे में खड़ा किया और कहा कि झोला छाप चिकित्सकों की सूची होने के बावजूद कार्रवाई ना होना चिकित्सा विभाग की नाकामी है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब कोई बड़ा हादसा हो जाएगा। तब भी विभाग चेतेगा। इससे अच्छा है। समय से पहले इन फर्जी चिकित्सकों पर कार्रवाई की जाए।

Share This