मंगलवार, 28 अगस्त 2018

पुलिस ने चोरी के आरोपी को दबौचा, पिछले दो दिनों में टुटे छह दुकानों के ताले

खबर - हर्ष स्वामी 

सिंघाना. कस्बे में पिछले दो दिन से लगातार हो रही चोरियों का खुलाशा करते हुए पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। थानाधिकारी सत्यपाल यादव ने बताया कि पिछले दो दिनों में कस्बे में छह दुकानों के ताले टुटने से व्यापारियों में दहशत बनी हुई थी। जिससे पुलिस के लिए भी चुनोतीपूर्ण काम हो गया था लेकिन बीट अधिकारी अजय भालोठिया की सुझबुझ से दो दिनों के अन्दर ही आरोपी को पकडक़र जनता को अच्छा संदेश दिया है। थानाधिकारी ने बताया कि व्यापारियों एवं आमजन के आक्रोश को देखते हुए एसपी के निर्देशन पर दो टीमों का गठन कर जांच शुरू की। अजय भालोठिया के नेतृत्व में बनी टीम ने मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर देर रात रेलवे लाईन के पास बनी सुनसान कोटड़ी में दबिश दी तो वहां पर शराब पी रहा युवक पुलिस को देखकर भागने लगा तो पुलिस ने पीछा कर उसको पकड़ लिया। आरोपी सिंघाना निवासी संदीप उर्फ ऊंटड़ा को थाने लाकर पुछताछ की तो उसने दोनों रात हुई चोरी की वारदात करना कबुल कर लिया। पुलिस आरोपी से गहन पुछताछ कर रही है।
चोरी के आरोप में जा चुका जेल
गिरफ्तार आरोपी संदीप उर्फ ऊंटड़ा आदतन चोर है संदीप ने पहले भी कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी दो साल से चोरी के आरोप में जेल में था पांच माह पहले ही जेल से छुटकर आया था। जेल से छुटते ही वह गुजरात चला गया पिछले पांच महीने से गुजरात में रह रहा था। प्रारंभिक पुछताछ में सामने आया है कि आरोपी गुजरात में रह रही अपनी प्रेमिका के लिए चोरी करता है। सिंघाना में उसको पता है कौनसी दुकान में माल मिलेगा वारदात कर वह फिर गुजरात चला जाता क्योंकि इसकी चोरी की आदतों से परेशान हेाकर घरवाले इसे घर में नही घुसने देते है इसलिए जब खर्चा खत्म हो जाता है तो चोरी कर लेता है। 


Share This