18वें दिन भी हड़ताल जारी

खबर - हर्ष स्वामी 
पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर मिले श्रमिकों से
खेतड़ी नगर -केसीसी प्रोजेक्ट के सामने मुख्य गेट के सामने 18 दिनों से एसएमएस कंपनी के सैंकड़ों मजदूर अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए है। शुक्रवार को क्षेत्रिय श्रम आयुक्त (केंद्रीय) अजमेर ने एसएमएस प्रबंधन, एचसीएल प्रबंधन, केटीएसएस, केसीएमएस युनियन एवं ठेका मजदूर को वार्ता के लिए बुलाया। 18 दिनों से हड़ताल पर बैठे मजदुरों से मिलने खेतड़ी पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर पहुंचे। दाताराम गुर्जर ने श्रमिकों से कहा कि मजदूरों का हक कंपनी को देना हो होगा। आज अगर आरएलसी में समझौता हो जाता है तो ठीक है वर्ना कलेक्टर से मिल कर कंपनी के अधिकारियों से वार्ता की जाएंगी। 18 दिनों से कार्य का बहिस्कार कर मजदूर हड़ताल पर बैठे है जिससे केसीसी प्रोजेक्ट अब तक करीब दस करोड़ रूपए का नुकसान हो चुका है। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार देर शाम को केसीसी कार्यपालक निदेशक आरके शाह ने एसएमएस कंपनी के आलाधिकारियों व युनियन के प्रतिनिधियों को बुला कर हड़ताल खत्म कर कार्य शुरू करवाने की अपील की।

Share This