खबर - हर्ष स्वामी
खेतड़ी नगर -केसीसी प्रोजेक्ट के अधीन कार्य कर रही निजी एसएमएस कंपनी के सैंकड़ों मजदूर रविवार को 28वें दिन भी हड़ताल पर रहे। 28 दिनों से ठेकाकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर कार्य का बहिस्कार कर रखा है जिससे केसीसी प्रोजेक्ट का उत्पादन ठप्प होने से केसीसी एचसीएल को करोड़ों रूपए का नुकसान हो चुका है। ठेकाकर्मियों वे एसएमएस प्रबंधन के बीच हड़ताल को लेकर कोई समझौता नही होने के कारण क्षेत्रिय श्रम आयुक्त (केंद्रीय) अजमेर ने तीन अगस्त को सभी यूनियन के प्रतिनिधियों व केसीसी प्रोजेक्ट एवं एसएमएस के अधिकारियो को समझौते के लिए बुलाया था लेकिन कोई समाधान नही होने के चलते सोमवार कोक्षेत्रिय श्रम आयुक्त (केंद्रीय) जयपुर में अग्रीम सुलह बैठक में केसीसी कार्यपालक निदेशक, एचसीएल/केसीसी निर्देशक माइंस एवं एसएमएस कंपनी के मुख्यालय से सक्षम प्रतिनिधि जो निर्णय ले सके उन्हें उपस्थित होने के लिए कहा गया।