खबर - राजेश वैष्णव
दांतारामगढ़ । दांतारामगढ में तीज की सवारी १३ व १४ अगस्त को शाही लवाजमे के साथ निकाली जाएगी। तीज की सवारी सोमवार को ग्राम पंचायत भवन से शाही लवाजमे के साथ रवाना होकर गोपाल सागर के पास मेला स्थल पर पहुंचेगी जबकि मंगलवार को ग्राम पंचायत भवन से गाजे बाजे के साथ रवाना होकर मीठी कोठी के पास पहुंचेगी जहां तीज की पूजा अर्चना की जाएगी।