सोमवार, 27 अगस्त 2018

नगर परिषद अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही से सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से चिरमिराई हुई है: शर्मा

खबर - पंकज पोरवाल 
नगर परिषद के बाहर धरना प्रदर्शन कर जिला कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा । जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरूद्ध मोर्चा खोलते हुए परिषद के बाहर धरना देकर महामहिम राज्यपाल के नाम जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा की अगुवाई में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री महेश सोनी ने बताया कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुए धरने में उन्होंने कहा कि नगर परिषद कर्मचारियों व अधिकारियों की लापरवाही से सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से चिरमिराई हुई है। स्वच्छता अभियान की आड़ में ऑटो टीपर खरीद में कमीशनखोरी से मामला भ्रष्टाचार विभाग में दर्ज हो गया। महामंत्री महेश सोनी ने कहा कि शहर में अवैध कॉम्पलेक्सों का निर्माण जमकर किया जा रहा है क्योंकि जिम्मेदार इस पर कार्यवाही करने के बजाय ले देकर खुली छूट दे रहे हैं। अवैध कॉम्पलेक्सों के निर्माण से यातायात व मूलभूत सुविधाएं बाधित हुई है। ब्लॉक अध्यक्ष हेमेन्द्र शर्मा ने कहा कि हर माह तीन करोड़ रूपये खर्च करने के बावजूद सफाई व्यवस्था बिगड़ी हुई है। जिससे यह प्रतीत होता है कि इस कार्य में भी भ्रष्टाचार व्याप्त है और गंदगी से शहर में महामारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है। हालही में वर्षा काल में नाली-नाले केवल कागजों में साफ कर दिये जाने से मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया फैलने का भय व्याप्त है। सफाई कर्मियों की भर्ती भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। असली हकदार इस भर्ती से वंचित रह गये। ब्लॉक अध्यक्ष मंजू पोखरना ने कहा कि शहर में आवारा पशुओं से आये दिन हादसे हो रहे हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आवारा पशु बाड़ा व गौशाला के नाम पर बजट का दुरुपयोग किया जा रहा है। पूर्व सभापति ओमप्रकाश नराणीवाल ने कहा कि अण्डर ब्रिज में पानी भरने की समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा है। वाहनधारी परेशान हो रहे है और यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है। कांग्रेसजनों ने धरना देकर भ्रष्टाचार में डूबी हुई नगर परिषद के खिलाफ कार्यवाही की राज्यपाल से मांग की है। धरने में सुमित्रा कांटिया, तृप्ति एलानी, समदु देवी खटीक, मेवाराम खोईवाल, तृप्ती ऐलानी, अर्चना दुबे, पार्षद मनोज पालीवाल, राजकुमार घावरी फजले रऊफ लुत्फी, जितेन्द्र राजावत, पुर्व पार्षद पृथ्वीराज नकवाल, यशवंत कोडवानी, सुरेश बम्ब, दुर्गेश शर्मा, जितेन्द्र दरियानी, बलविन्दर सिंह गिल, हेमराज आचार्य, प्रकाश शर्मा, सहित कई प्रदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।  

Share This