Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जागरूक जनता ही मजबूत करती है लोकतंत्र : डॉ. शर्मा

खबर -विकास कनवा
हमारे नौनिहाल देशभर में स्थापित कर रहे हैं नए मुकाम
नोहरा में विधायक शर्मा ने किया कक्षा-कक्ष का लोकार्पण
नवलगढ़ । पूर्व चिकित्सा मंत्री व विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग को सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए पहल करनी चाहिए। सरकारी स्कूलों में पढ़े हुए नौनिहाल आज पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। बच्चों को अध्ययन के साथ-साथ सहशैक्षणिक गतिविधियों में भी आगे रहना चाहिए। हर क्षेत्र में अग्रणी रहने वाले बच्चे खेलों के ओलंपिक व एशियाड प्रतियोगिताओं में भी देश का नाम ऊंचा कर रहे हैं। विधायक डॉ. शर्मा गुरूवार को नोहरा स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कक्षा कक्ष का लोकार्पण किया। वनखंडी धाम के महंत लक्ष्मणदास के सान्निध्य में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद् सदस्य वंदना गुर्जर ने की। विशिष्ट अतिथि पंसस हंसा वर्मा, उपसरपंच राजेंद्रसिंह शेखावत, पूर्व जिपस रामेश्वरलाल कल्याण, बिहारीलाल स्वामी आदि मंचस्थ थे। 
विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि जनता को वोट देने का महत्त्व समझना चाहिए। जागरूक जनता ही देश का लोकतंत्र मजबूत करती है। विधायक डॉ. शर्मा ने शाहवाली ढाणी में ट्यूबवैल की घोषणा की। कार्यक्रम में विद्याथियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अतिथियों ने कक्षा-कक्ष की लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया। प्रधानाध्यापक कैलाशचंद डिग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने साफा व फूलमालाएं भेंटकर विधायक डॉ. शर्मा समेत सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान वार्ड पंच मदन स्वामी, मो. इकबाल, एडवोकेट श्रवण सैनी, नाथूलाल स्वामी, भागीरथमल सैनी, बक्शीराम कल्याण, संंजय पाराशर, रामेश्वरलाल वर्मा, बलदेव सैनी, एडवोकेट मनीष शर्मा, कालूराम स्वामी, लालचंद गुर्जर, सुमेर मीणा, बिड़दूराम सैनी, सुभाष ढेवा, सुमेरसिंह,  सुभाष स्वामी, श्रवण मीणा, बजरंगलाल स्वामी, सुरज्ञान सैनी, मूलचंद, मनोहर स्वामी, रिछपाल सैनी, सुबोध महर्षि, बबिता शर्मा, विद्या चौधरी, पिंकी स्वामी, राकेश भाटलिया, राजेंद्र स्वामी, भगत सांवरमल, कैलाश जांगिड़, रामूराम गुर्जर आदि मौजूद थे। संचालन व्याख्याता सुनीता ने किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने प्रतिभावान छात्रों को गणवेश व पुरस्कार वितरित किए।