सोमवार, 27 अगस्त 2018

मांगों को लेकर शिक्षकों ने भरी हुंकार,लगाया धरना

बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)। मांगों का निस्तारण नहीं होने से नाराज राजस्थान शिक्षक संघ, अंबेडकर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर धरना देकर जिला कलेक्टर को मांग पत्र सौंपा। धरने पर चुन्नीलाल इनानिया,मोडाराम कड़ेला, भवानीशंकर, ओमप्रकाश खुराव, गोपालराम व जगदीश गंडेर सहित कई शिक्षक बैठे। धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रोहिताश कांटिया ने कहा कि संगठन लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है और बार बार धरना प्रदर्शन के माध्यम से अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रख चुका है। किन्तु सरकार मांगों की ओर ध्यान न देकर शिक्षकों के सब्र का इम्तिहान ले रही है। उन्होंने कहा कि सरकार अब भी नहीं चेती तो आने वाले विधानसभा चुनावों में इसका परिणाम सरकार को भुगतना पड़ेगा। 
ये है मांगे
समस्त सरकारी कार्यालयों में रोस्टर रजिस्टर का साधारण करवाकर आरक्षित वर्ग का सीधी भर्ती एवं पदोन्नतियों में विशेष भर्ती चलाने ,स्कूटी योजना में एसटी,एससी,अल्पसंख्यक छात्राओं को शामिल करने,पुरानी पेंशन योजना का बहाल करने,शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करने,पात्र वंचितों की रिव्यू डीपीसी करने की मांग सहित 19 मांगों पर ज्ञापन सौंपा। 

Share This