खबर - विकास कनवा
देर शाम तक नहीं उतारा तिरंगा
उदयपुरवाटी। कस्बे के निकटवर्ती ग्राम । तिरंगे झंडे को सूर्यास्त होने के बाद भी नहीं उतारा गया जिसके चलते बागोरा गांव के ग्रामीणों ने सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ देर शाम को विरोध प्रदर्शन किया और लोगों ने झंडा नहीं उतारने की मामले की शिकायत ऊपरी स्तर भी की। जब पता चला की ग्रामीण विरोध कर रहे है तब तिरंगा उतारा गया। क्या ये लापरवाही उचित है। क्या प्रशासन कोई कदम उठाएगा।