अवैध बजरी ले जाते तीन डंपर जब्त, चालक फरार

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -पुलिस ने गुरूवार रात को अवैध बजरी ले जाने के मामले में तीन डंपर जब्त किए है। थानाधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल के निर्देश पर बजरी अवैध परिवहन पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए मेहाड़ा चौकी पुलिस ने डंपर नंबर एचआर 66 ए 7738, एचआर 66 बी 0723 व एचआर 66 ए 7993 को जब्त कर लिया तथा चालक मौके पर डंपर छोड़कर फरार हो गए।

Share This