मंगलवार, 14 अगस्त 2018

दांतारामगढ़ में आज तिरंगा मानव श्रंखला

खबर - राजेश वैष्णव 
दो हजार स्कूली बच्चे और ग्रामीण होंगे शामिल
दांतारामगढ़ । स्वतत्रता दिवस लेकर इस बार दांतारामगढ़ में अनेक कार्यक्रम होंगे। मंगलवार को दांतारामगढ़ में मानव श्रंखला बनाई जाएगी वहीं इसी दिन तिरंगा यात्रा भी निकाली जाएगी। तिरंगा यात्रा के संयोजक विवेक दाधीच ने बताया कि मंगलवार को सुबह नौ बजे दांतारामगढ़ बाईपास से लेकर बस स्टेण्ड तक करीब एक किलोमीटर लम्बी दो हजार स्कूली बच्चों की तिरंगा मानव श्रंखला बनाई जाएगी। मानव श्रंखला में शामिल सभी बच्चो व  ग्रामीणों के हाथ में तिरंगा होगा वहीं डीजे, बैण्ड एव घोष पर देशभक्ति गाने गुजांयमान होगें। वहीं मानव श्रंखला में शामिल होकर महिलाएं जगह जगह पुष्पवर्षा करेगी। तिरंगा मानव श्रंखला में रामगढ़ कस्ब्ेा के सभी सरकारी व नीजि विद्यालयो के बच्चे शमिल होगें। 
इसके बाद दांतारामगढ में  तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। मानव श्रंखला के बीच से दुपहिया वाहनो पर तिरंगा यात्रा दांता के राजकीय सीनियर विद्यालय के खेल मैदान से पहुंचेगी जो दांता कस्बे के मुख्य बाजार से होकर पुन:रामगढ़ कस्बे में बस स्टेण्ड, मुख्यबाजार होकर बस स्टेण्ड पर पहुंचेगी जहां यात्रा का समापन होगा। तिरंगा यात्रा में तीन मण्डलो के भाजयुमो कार्यकर्ता शामिल होंगे। 


Share This