Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बड़ी खबर - उदयपुरवाटी कांग्रेस में एक नेता की एंट्री जल्द ,चुनाव होगा दिलचस्प

विकास कनवा 
उदयपुरवाटी - इस बार उदयपुरवाटी में चुनाव दिलचस्प होगा। अभी जल्द ही कुछ महीनो में चुनाव होने  वाले है और सभी पार्टियों ने अपने घोड़े दौड़ने शुरू कर दिए है।  उदयपुरवाटी में कांग्रेस में कई दावेदार है लेकिन कांग्रेस पार्टी के कई कार्यकर्त्ता एक नया चेहरा तलाश रहे थे  जो भाजपा को टक्कर दे सके।  इसके लिए उन्होंने एक चेहरा देख भी लिया है।   ये नेता जी जाट समाज से है  ,सरकारी नौकरी से रिटायर है और बेदाग छवि के है।  जल्द ही एक प्रसाद के बाद के बाद वो खुलकर मैदान में आएंगे। राजसमाचार ने जब इन कार्यकर्ताओं से बात की तो उनका कहना था की हमें ऐसा नेता चाहिए जो सभी समुदायों को साथ लेकर चले वो बात इनमे है।