Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चूरु की वैशाली बनी यूनिवर्सिटी टॉपर

जितेश सोनी 
चूरु ।महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की ओर से घोषित किए वनस्पति शास्त्र में वैशाली शर्मा को एमफ़िल की उपाधि दी गई राजकीय लोहिया कॉलेज के व्याख्याता डॉ. शेर मोहम्मद ने बताया की छात्रा ने फ़ायटोडाईवरसिटी एवं एथनो वोटनिकल स्टडीज ऑफ सम इंपोर्टटेट    डेजर्ट प्लांट ऑफ़ चूरू विषय पर शोध डॉ.सुमनलता त्रिपाठी के निर्देशन में किया। वैशाली के पिता राजेश गौड़ शिक्षा विभाग में हे। इस अवसर पर डॉ. मोहम्मद ने वैशाली की इस सफलता को चूरु के लिए उपलब्धि बताया