गुरुवार, 2 अगस्त 2018

ग्राम मेणास में प्रधान ने सीसी सड़क व पानी की टंकी एव पाइप लाइन कार्य का लोकार्पण किया

प्रधान चले पंच के द्वार कार्यक्रम........ 
कुमावास से सुल्तानपुरा सीमा तक ग्रेवल सड़क एव मुख्य सड़क से खीचड़ कुलदेवी माता मंदिर तक सीसी सड़क की घोषणा की 
 कुमावास में बनेगा खेल ग्राउंड बनाने प्रधान
 नवलगढ़ प्रधान ने  की कुमावास में जनसुनवाई 
 नवलगढ प्रधान गजाधर ढाका की ओर से चलाए जा रहे प्रधान चले पंच के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को प्रधान गजाधर ढाका ने कुमावास के अटल सेवा केंद्र में जनसुनवाई की। कार्यक्रम में वर्तमान तथा पूर्व पंच सरपंच और पूर्व सैनिकों का सम्मान किया। इस दौरान प्रधान ने ग्रामीणों के अभाव अभियोग व समस्याएं सुनकर संबधित विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को समस्या निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर  प्रधान  ने विकाश कार्यो के किये लोकार्पण जिसमे ग्राम मेणास में वासुदेव वैध के घर से सुभाष मेघवाल के घर की और सीसी सड़क का लोकार्पण किया एव मेणास में भगेरा रोड पर  पानी की टंकी  एव मेणास में यादव कर्षि फार्म के सामने बर्षाती पानी निकासी  हेतु पाइप लाइन का लोकार्पण किया। इस मोके पर प्रधान ने विकाश कार्य करवाने की घोषणा की जिसमें मुख्य सड़क से  खीचड़ कुलदेवी कोटवासन माता मंदिर तक सीसी  सड़क एव कुमावास से सुल्तानपुरा सीमा तक ग्रेवल सड़क बनाने की घोषणा की एव मेणास में मुख्य चोक में  सोचालय बनाने एव कुमावास में खेल ग्राउंड बनाने की घोषणा की। एव प्रधान ने सम्भोधित करते हुए कहा कि भाजपा की कथनी व करनी में नही अंतर   इसमौके पर सरपंच बजरंग सिंह पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि विजय सिंह पूर्व सरपंच रामेस्वर सिंह उपसरपंच टीकूराम मनीराम महिपाल मेणास शिवम शर्मा पंच श्रीराम जयराम सुनीता देवी,संगीत देवी,मंजू देवी,सूबेदार गिरधारीलाल समेत काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।
 -------------------------------- 
 *स्कूलों में लिया व्यवस्थाओं का जायजा, बेटियों को प्रदान की साईकिल 

इससे पूर्व प्रधान  ने राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक  विद्यालय कुमावास   में बच्चों से रूबरू हुए व ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। । इसके अलावा राजकीय माध्यमिक  विद्यालय मेणास में  खेल सामग्री एव फुटबॉल बालीबाल कीट की घोषणा की   मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत  बेटियों को साईकिल वितरित की।इस मौके पर राजेश खीचड़,सूबेदार मालीराम मनीराम मानसिंह,शिवचंद आदि मौजूद थे

Share This