Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हम अपने देश के गौरवशाली इतिहास को भूलते जा रहे है: अजमेरा

खबर -  पंकज पोरवाल 
भारत को जानो प्रतियोगिता में विजेता रहे मूकबधिर विधार्थियो को दिए पुरुस्कार
 भीलवाड़ा । किसी भी राष्ट्र का विकास तभी सम्भव हैे जब वह अपने अतीत को याद रखता है। हमारे देश का बहुत ही गौरवशाली इतिहास रहा है जिसे हम भूलते जा रहे है। भारत विकास परिषद पूरे भारतवर्ष के विभिन्न विद्यालयों में जाकर बालको में अपने स्वर्णिम इतिहास के पुनर्स्मरण हेतु भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन करता है।इसी क्रम में किसी भी रूप से कमजोर बच्चों को भी मुख्यधारा से जोड़ने के लिए मूक बधिर विद्यालय भीलवाड़ा में भी सुभाष शाखा द्वारा यह प्रतियोगिता करवाई गई। यह विचार भारत विकास परिषद के राजस्थान मध्य प्रान्त के महासचिव कैलाश अजमेरा ने मूक बधिर विद्यालय में हाल ही में आयोजित हुई भारत को जानो प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को पारितोषिक वितरण करते हुए कही। शाखा के सचिव अमित काबरा ने बताया कि परीक्षा में वरिष्ठ वर्ग में प्रवेश प्रजापत प्रथम व अंकित शर्मा द्वितीय रहे। इसी प्रकार कनिष्ठ वर्ग में चन्द्रप्रभा सिंह चुण्डावत प्रथम व अंतिमा रांका तथा पिंटू गाडरी दोनों द्वितीय रहे। जिन्हें परिषद की ओर से पुरुस्कार दिए गए। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की लक्ष्मी पॉल ने सभी का स्वागत किया। प्राचार्य सिस्टर लुसिल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। परिषद के शहर समन्वयक रजनीकांत आचार्य, प्रतियोगिता के प्रांतीय प्रभारी मुकेश लाठी, शाखा कार्यक्रम प्रभारी दिलीप पारख उपस्थित थे। संचालन मदन खटोड़ ने किया।