खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -खेतङी भाजपा का ओबीसी का सम्मेलन प्रजापति धर्मशाला में आयोजित हुआ। सम्मेलन में प्रदेश ओबीसी मोर्चा के महामंत्री सीताराम वर्मा, भाजपा अध्यक्ष राजीव सिंह, पूर्व विधायक दाताराम, इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ओबीसी मोर्चा के सोमदत्त भगत सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे। महामंत्री सीताराम वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा स्वागत सत्कार छोड़कर कार्यकर्ता घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियां बताएं। केंद्र सरकार व राज्य सरकार के अच्छे कार्यों को जनता के सामने रखें। इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने मुख्यमंत्री के दौरे के लिए यूवा व लाभार्थियों को लाने और जनसभा में ज्यादा से ज्यादा भीड़ इकट्ठी करने की बात कही। जिलाध्यक्ष राजीव सिंह ने कहा मुख्यमंत्री की जनसभा में पर्सनल व्यक्ति के नारे नही लगाए जाएं पार्टी के ही नारे लगाएं पूर्व विधायक दाताराम ने कहा जो भी कमल के फूल की टिकट लेकर आएगा उसी को वोट लिए जाएंगे सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहां पार्टी सर्वोपरि है उसकी टिकट लाने वाले को ही पूरा समर्थन किया जाएगा उस को जिताने के लिए पुरजोर कोशिश की जाएगी।