खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी-आज सिहोड़ में युवाओं ने एक राष्ट्रीय पक्षी मोर को कुँए से निकालकर बचाई जान घायल मोर को प्राथमिक पशुचिकित्सालय में उपचार करवाया और वन विभाग की टीम को सुपर्द किया जिसमे अमित सिंह तँवर, दाताराम गुर्जर,मंजीत सिहोडिया,चिंकू बन्ना, रण सिंह,राकेश गुर्जर,अरुण सिंह आदि युवाओं ने सहयोग किया।