खबर - राजेश वैष्णव
दांतारामगढ़ । दांता व रामगढ कस्बो सहित आस पास के गांवो में तीज की सवारी निकाली गई व अनेक जगह मेले लगे । दांता में गढ़ से निकाली गई तीज की सवारी तालाब पर पहुंची। जबकि रामगढ़ कस्बे में तीज की सवारी शाही लवाजमे के साथ निकाली गई जो ग्राम पंचायत भवन से रवाना होकर गोपाल सागर के पास मेला स्थल पर पहुंची। तीज की सवारी में उपप्रधान बंसत कुमावत, जिला परिषद सदस्य सुरेश शर्मा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश स्वामी, सरपंच मधु स्वामी, उपसरपंचताराचंद कुमावत, पूर्व उपसरपंच राधेश्याम भाटी सहित अनेक लोग साथ थे । दांतारामगढ़ में मंगलवार को भी तीज की सवारी निकाली जाएगी जो ग्राम पंचायत भवन से गाजे बाजे के साथ रवाना होकर मीठी कोठी के पास पहुंचेगी जहां तीज की पूजा अर्चना की जाएगी।