शनिवार, 15 सितंबर 2018

बेटियों की कीमत उनसे पूछिये जिनके बेटियां नही हैं-तेतरवाल

खबर - अरुण मूंड 
प्रतापपुरा में डॉटर्स आर प्रेशियस सेमिनार,,,,
प्रतापपुरा -बिगड़ते लिंगानुपात के दौर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेटी पंचायत का आयोजन किया गया । पीएचसी काली पहाड़ी से आये स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि रिपुदमन लेखाकार ने उपस्थित ग्रामीण महिलाओं व विद्यार्थियों को विस्तार से लिंगानुपात के बिगड़ते आंकड़ो से अवगत करवाया। मुख्य वक्ता प्रधानाचार्य कमलेश तेतरवाल ने भ्रूण हत्या के बारे में बताते हुए राज्य व केंद्र सरकार द्वारा इसको रोके जाने वाले प्रयासों व कानूनों से अवगत करवाया । उन्होंने बताया कि गर्भ में पल रहे भ्रूण के लिंग का पता करने व करवाने वाले दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई व सज़ा का प्रावधान है। तेतरवाल ने बताया कि भ्रूण लिंग जांच करने वालों के बारे में जानकारी देने वालों व सहयोग करने वाली गर्भवती महिलाओं के लिए लाखों रुपयों के पुरुस्कार का प्रावधान सरकार द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार व समाज के सामूहिक प्रयासों से पिछले सालों में राजस्थान में लिंगानुपात में काफी सुधार हुआ है।इस अवसर पर सैकड़ो ग्रामीण महिलाओं को शपथ दिलवाई कि हम सब बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में सक्रिय सहयोग देंगी। इस अवसर पर एएनएम रामरती, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ओमवती,शांति व सुशीला के अलावा शीशराम, जगत सिंह,सुशीला,सीमा,अभिलाषा,आशा,अनिता,सुमिता,शकुंतला,लक्ष्मी,संतोष, जयकरण, भवानी आदि भी उपस्थित रहे।

Share This