Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बीसीएमओ डॉ यादव ने किया एमएमवी का औचक निरीक्षण

खबर - सुरेंद्र डैला 
बुहाना। बीसीएमओ डॉ हरीश यादव ने मोबाइल मेडिकल वैन का औचक निरीक्षण किया । डॉ यादव ने बताया कि वैन गांव इन्द्रसर में निर्धारित प्लान के अनुसार समय पर पहुँची। वेन ने पहुंच कर 30 मरीजों को दवा दी। वेन में दवा पर्याप्त मात्रा में थी और स्टाफ भी मौजूद था। वेन में साफ सफाई नही होने पर डॉ यादव ने नाराजगी जताई और साफ सफाई के निर्देश दिये। डॉ यादव बताया कि निरीक्षण आगामी दिनों में भी जारी रहेंगे।