कोटा -राजस्थान गौरव यात्रा पर कोटा आ रही राजस्थान को यशस्वी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का युवा मोर्चा झालीपुरा में भव्य स्वागत करेगा । युथ चला बूथ अभियान के प्रदेश संयोजक लोकेन्द्र सिंह राजावत ने बताया कि 10000 यहाँ इकटठा होकर मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे । आयोजन की तैयारी को लेकर लोकेन्द्र सिंह राजावत ने लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र के छावनी, कंसुआ, प्रेम नगर प्रथम - द्वितीय, तिलक नगर, बजरंग नगर, लखावा, रानपुर में युवाओं के साथ बैठक की और सरकार द्वारा उनके लिए चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। राजावत ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार नौजवानों के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने काम किया है आजतक किसी ने नही किया स्किल डेवेलपमेंट एवम मुद्रा योजना के माध्यम से इस सरकार ने लाखों रोज़गार की संभावनाए उत्पन की इसलिए राजस्थान के युवा पुनः वसुंधरा सरकार को स्थापित करने के लिए संकल्पित है। राजावत ने कहा की इस सरकार ने अनेक जान कल्याणकारी योजनाएं चलाई जिससे गरीब और वंचित वर्गों को राहत मिल सके जैसे कि अन्नपूर्णा योजना जिसके माध्यम से 5 रु में अल्पहार और 8 रु में पोष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसी प्रसार से भामाशाह योजना के माध्यम से गरीब एवं वंचित वर्ग को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। बैठक में भारतीय जनता युवामोर्चा के कैथून मंडल अध्य्क्ष जोधराज गुर्जर, अनमोल मेघवाल, जय सिंह हाड़ा, रविन्द्र सोलंकी, लोकेश कुशवाहा एवं बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे ।
- Home-icon
- Rajasthan
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Politics
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel
- Crime News