खबर - राजेश वैष्णव
दांतारामगढ़ । बाबा रामदेव महोत्सव के तहत रामगढ़ कस्बे के नावां रोड़ स्थित बड़ी धाम मंदिर में मंगलवार की रात विशाल भजन संध्या हुई जबकि बुधवार को शोभायात्रा के साथ अनेक धार्मिक आयोजन व भण्डारा होगा।
मण्ढ़ा के बाबा रामदेव मंदिर मे मंगलवार की रात भजन संध्या का आयोजन किया गया वहीं बुधवार को शोभायात्रा के साथ अनेक धार्मिक आयोजन होगें। चक के बाबा रामेदव मंदिर मे बुधवार को झांकी महोत्सव मनाया जाएगा।