मंगलवार, 11 सितंबर 2018

शेखावाटी में "बाबो भात भरयौ गुजरी को" फिल्म की शूटिंग 23 से

खबर - विकास कनवा 
निर्माता भैरुसिंह तथा शिरिष कुमार के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में सुरेश मीणा किशोरपुरा होंगे मुख्य कलाकार
संत विजयरामदास के शिष्य रतनसिंह के किरदार में सेवा से सियासत की भूमिका निभाएगे सुरेश मीणा 
जयपुर:- गुर्जर अणची मां प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली राजस्थानी फिल्म ”बाबो भात भरयौ गुजरी को" की शूटिंग शेखावाटी अंचल के उदयपुरवाटी क्षेञ में 23 सितम्बर से शुरु होगी! अभिनेता श्याम यादव एंव सुधीर मीना ने बताया की मारवाड़ी फिल्मों के भीष्म पितामह शिरीष कुमार के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म की कहानी अपने तपोबल से महान सिद्धिया प्राप्त करने वाले भक्ति मार्ग पर चलने व जन-जन का कल्याण करने वाले दादू सम्प्रदाय के संत गणेशदास के शिष्य बाबा विजयरामदास की जीवनी व चमत्कारों पर आधारित है! फिल्म के निर्माता व अभिनेता मारवाड़ के पूर्व विधायक डॉ. भैरुसिंह गुर्जर तथा सह निर्देशक अभिनव शर्मा है! शोध लेखन ताराचंद चीता द्वारा किया गया है तथा छायाकंन लक्ष्मण मोर करेंगे! फिल्म के मुख्य कलाकार सुरेश मीणा किशोरपुरा, आनन्द पिपराली, महाराज रामदास, मुरारी शुक्ला, संजय सैनी, शंकर सैन, सुमित शर्मा, मनोज हरदयालपुरा, विजय सिंह राठौड़, आलूसिह, महावीर अर्जुन, श्याम यादव मूंडरु होंगे! महिला पाञो में मुंबई से वंदना राणे, रचना पांडे, निलम मिश्रा, सुमन चांडक, चंदा बगराणिया व बेटी बचाओं अभियान की ब्रांड एम्बेसडर अभिलाषा रणवा होगी! अतिथि कलाकार सौरभ गुर्जर व नेहा सिंह होंगे! फिल्म का मूहूर्त पौंख स्थित प्रसिद्ध संत बाबा जयरामदास की बावड़ी-बगीची पर किया जाएगा! फिल्म की शूटिंग उदयपुरवाटी उपखण्ड के किशोरपुरा, पौंख, गुड़ा, खौह, मणकसास, छापोली, मंडावरा, जोधपुरा, बाघौली, पापड़ा, पचलंगी, कोट, जाखल,शाकम्भरी, लोहागर्ल तथा गढ भोपजी आदि स्थानों पर की जाएगी!

Share This