खबर -पवन शर्मा
सूरजगढ़ - मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा निकाली जा रही गौरव यात्रा को झुंझुनू जिले में सफल व ऐतिहासिक बनाया जायेगा इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ व जिले की जनता में पूरा उत्साह है उक्त बाते झुंझुनू सांसद संतोष अहलावत ने पंचायत समिति में सीएम के गौरव यात्रा की तैयारियों के लिए आयोजित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ की बैठक व पत्रकार वार्ता के दौरान कही। सांसद संतोष अहलावत ने कहा कि जिस प्रकार पुरे राज्य में सीएम वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा को जनसमर्थन मिल रहा है उसको देखते हुए आगामी विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा एक बार फिर प्रंचड बहुमत के साथ सता में आएगी। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव सिंह शेखावत ने सीएम के गौरव यात्रा के दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि सीएम राजे की गौरव यात्रा 22 सितंबर को सीकर जिले की नीमकाथाना विधानसभा से झुंझुनू जिले की खेतड़ी विधानसभा में प्रवेश करेगी। जहां खेतड़ी के बबाई व पपुरना में सीएम का स्वागत होगा। रात्री को सीएम राजे खेतड़ी में विश्राम करने के बाद अगले दिन खेतड़ी से सूरजगढ़ विधानसभा में प्रवेश करेगी जहां सूरजगढ़ विधानसभा के बुहाना में सुबह दस बजे सीएम की आमसभा होगी। बुहाना से सीएम का रथ सूरजगढ़ चिड़ावा बगड़ में स्वागत के बाद झुंझुनू पहुंचेगा जहा झुंझुनू में दोपहर दो बजे सीएम की आमसभा होगी वहां से सीएम मंडावा के लिए प्रस्थान करेगी जहाँ आमसभा को संबोधित करने के बाद सीएम रात्री विश्राम करने के बाद अगले दिन सीकर जिले के लिए रवाना हो जाएगी। इस मौके पर झुंझुनू सभापति सुदेश अहलावत ,प्रधान शुभाष पूनिया ,सूरजगढ़ विधानसभा गौरव यात्रा प्रभारी सुरेंद्र अहलावत ,भाजपा जिला महामंत्री राजेश बाबल ,जीप सदस्य सोमवीर लाम्बा ,विकास शर्मा ,छैलूराम भडिया ,राजस्थानयूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष अंकित धायल,कृष्ण यादव खांदवा सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।