Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नवलगढ़ प्रधान गजाधर ढाका की अगुवाई में किया मुख्यमंत्री का 51 किलो के पुष्पहार से स्वागत

कई पूर्व जनप्रतिनिधियो ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता
झुंझुनू - रविवार को गौरव यात्रा के तहत आयोजित सभा मे  नवलगढ़ प्रधान गजाधर ढाका के नेतृत्व में नवलगढ़  क्षेत्र के सरपंचो एव पंचायत समिति सदस्यों  ने यशस्वी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का 51 किलो के पुष्पाहार से स्वागत किया।इस मौके पर प्रधान की अगुवाई में सोटवारा के पूर्व सरपंच गौरीशंकर जांगिड़, निवाई के पूर्व सरपंच देवकरण ढाका , पूर्व पंचायत समिति सदस्य नोरंग सिंह नायक,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महेश मील कसेरू, मुकुंदगढ़ नगर पालिका के पूर्व पार्षद चिरंजीलाल  चेजारा आदि ने  मुख्यमंत्री के समक्ष भाजपा में आस्था जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।