खबर - अरुण मूंड
रैली के रूप में हुए जुलूस में भी शामिल
झुंझुनूं। पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ी कीमतों के विरोध में कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी बंद के आह्वान का असर झुंझुनूं में भी देखा गया। सुबह से ही जिला परिषद सदस्य एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश सुंडा खुद अपनी अलग अलग टीमों के साथ शहर की सड़कों पर सक्रिय दिखे। सुंडा ने दो दिन पहले व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से बंद को लेकर की मुलाकात का असर सोमवार को देखने को मिला। जिसके चलते अधिकतर बाजार सुबह से ही बंद थे। कुछेक दुकानें खुली भी तो उन्हें भी बंद करवाया गया। सुंडा अपनी जीप पर बैठकर शहर से निकले। उनके साथ बाइक पर युवाओं की रैली भी थी। इस दौरान गांधी चौक, पीरूसिंह सर्किल, हवाई पट्टी चौराहा, स्टेशन, बस स्टैंड आदि जगहों पर नारेबाजी कर विरोध दर्ज करवाया। बंद के बाद दोपहर को जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर निकाले गए विरोध जुलूस में भी सुंडा अपने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं और एक दर्जन से अधिक वाहनों एवं बाइकों के साथ शामिल हुए।