Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़-पंचायत समिति परिसर में शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत स्वच्छता की निरन्तरता (ओडीएफ-एस) माहवारी स्वच्छता प्रबन्धक (एम एच एम) तथा पोषण अभियान (एन एन एम) पर पंचायत स्तर पर आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला के मुख्य अतिथि प्रधान शुभाष पूनिया थे ,अध्यक्षता विकास अधिकारी शुभकरण सिंह ने की वही विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता महेन्द्र सिंह,जिला परिषद के लेखाकार कृष्ण कुमार बाबल ,छैल्लुराम भड़िया, डा. सुरेश ब्लाॅक सीएचएमओ,जिला परिषद सदस्य  सोमवीर लाम्बा ,सरोज श्योराण और सरपंच फोरम अध्यक्ष वीरसिंह खरड़िया मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान के संबंध में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये गए अभियान पर जानकारी देते हुए इसको साकार करने के लिए हमेशा कार्य करते रहने की बात कही। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य रतन सिंह ,सुरेश शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियो अधिकारियो समेत विभिन्न सरकारी योजनाओ के लाभार्थियों ने भाग लिया।