गुरुवार, 27 सितंबर 2018

देशी कट्टे व जिंदा कारतूसों के साथ बदमाश गिरफ्तार

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़- विधानसभा चुनावों का समय नजदीक आने के साथ ही झुंझुनू पुलिस अधीक्षक आरपी गोयल के निर्देश पर पुलिस द्वारा अवैध हथियारों को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार देर शाम को स्थानीय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जिसमे पुलिस ने देशी कट्टे व 9 जिंदा कारतूसों के साथ एक अपराधी को धर दबोचा है। मामले पर जानकारी देते हुए थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की काकोडा गांव की रोही में एक आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है जिसके पास हथियार भी है। मुखबिर की सूचना पर वह हैड कांस्टेबल बलबीर चावला, मक्खनलाल, ललितकुमार, ज्ञानसिंह, कांस्टेबल अमितकुमार, सुनिल देवी और चालक विकास कुमार के साथ मौके पर पहुंचे और काकोड़ा गांव की रोही में एक मकान में दबिश देकर आरोपी आकाश विहार धानोला थाना दिल्ली हाल आबाद रोही काकोड़ा निवासी 58 वर्षीय फतेहसिंह पुत्र नत्थुराम बावरिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देशी कट्टा और नौ जिंदा कारतूस बरामद किए। इसी दौरान पुलिस ने आरोपी के मकान की दीवार के पास से 16 सौर ऊर्जा की प्लेट भी बरामद की है जिसे चोरी के होने की संभावना हो सकती है। जिस पर पुलिस ने 102 सीआरपीसी के तहत जब्त कर जांच शुरू की गई है। थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया की गिरफ्तार आरोपी आपराधिक प्रवृति का है वह और उसका परिवार संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त रहा है। कमलेश चौधरी ने बताया की आरोपी का एक भाई हत्या के मामले में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है। कमलेश चौधरी ने बताया की आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। उन्होंने बताया की रिमांड के दौरान वही इसकी आपराधिक पृष्ठभूमि व अन्य अपराधों के बारे में छानबीन की जाएगी।पुलिस ने उम्मीद जताई है कि आरोपी से पूछताछ में और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Share This