बुधवार, 26 सितंबर 2018

राजस्थान सरकार की ओर से आयोजित भामाशाह योजना के अन्तर्गत जियों फोन का वितरण

नवलगढ़  - पंचायत  समिति परिसर में भामाशाह लाभार्थियों को 25 सितंबर को किया गया। इस अवसर पर  नवलगढ़ प्रधान  गजाधर ढाका , तहसीलदार  पूर्ण सिंह , बीडीओ  विक्रम सिंह , बी एल ओ  रोहिताश ,  प्रोग्रामर  विनोद, एवम् रिलायंस जियो के ऑपरेशन मैनेजर अरुण शर्मा   एवम्  जिओ  का समस्त स्टाफ उपस्थित था ।रिलायंस जियो प्रतिनिधि अरुण शर्मा ने योजना के  संदर्भ में लाभार्थियों को सरकार की ओर से आयोजित इस कैंप में दिए जाने वाले कार्यक्रम पर प्रकाश डाला और बताया कि सशक्त  ग्राम, सशक्त ग्रामीण, सशक्त राष्ट्र की अवधारणा पर आधारित   डिजिटल भारत परियोजना में आयोजित डिजिटल समावेशी कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित विशाल कैंप में लाभार्थियों की उमड़ी भीड़ ने  पूर्ण उत्साह से  भाग लिया । साथ ही सरकार की ई सखी परियोजना में भी रिलायंस जियो की तरफ से स्मार्ट फोन वितरित किए गए । जिसके माध्यम से सभी ग्रामीण अंचल में लोगो को डिजिटल तकनीकी के सहयोग से सभी सरकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिले इसका सरकार  प्रशासन एवम् जियो सामूहिक प्रयास कर रहे है ।

Share This