खबर - राजेश वैष्णव
दांतारामगढ़। दांतारामगढ़ में दशहरा इस बार और भी भव्य रूप में मनाया जाएगा। दशहरे पर अखाडे के पहलवान अपनी कला का पदर्शन करेगें वहीं मशक बैण्ड के साथ रामजी को राजतिलक के लिए लाया जाएगा। दशहरा समिति की बैठक मे दशहरा को भव्य रूप देने पर चर्चा की गई। दहशरा समिति के विवेक दाधीच ने बताया कि समिति की ओर से तीन दिवसीय रामलीला का आयोजन किया जाएगा। विजयादशमी को इस बार राम रावण व मेघनाथ युद्ध आदि का प्रदर्शन मंच पर न होकर दशहरा मैदान पर ही किया जाएगा और वही पर रावण का पूतला आतिशबाजी के साथ जलाया जाएगा। इसके बाद रामजी को रथ पर सवार कर गाजे बाजे के साथ राजतिलक के लिए कस्बे मे रामलीला मंच तक लाया जाएगा जहां उनका राजतिलक किया जाएगा। बैठक मे दशहरा समिति व रामलीला से जुडे अनेक लोग मौजूद थे।