नवलगढ़ -विधानसभा क्षेत्र नवलगढ़ के ग्राम पंचायत डूंडलोद में बिशन सिंह कबड्डी लीग के छठे सीजन का शुभारंभ आज समारोह पूर्वक हुआ शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुरेश चौधरी। कबड्डी प्रतियोगिता को लेकर डूंडलोद के युवाओं व बुजुर्गों में काफी उत्साह था आयोजकों ने मुकनगढ बाईपास से लेकर खेल मैदान तक DJ की धुनों पर वाहन रैली निकालकर सुरेश जी चौधरी का स्वागत किया । सुरेश चौधरी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षित व व्यवस्थित युवा ही हमारे सपनों के भारत का निर्माण कर सकते हैं इतिहास रहा है कि जब तक युवा हष्टपुष्ट वह शारीरिक मजबूती से नहीं होगा तब तक वह ना तो शिक्षा ग्रहण कर सकता ना ही अन्य कार्यों में सफल होगा और खेल शारीरिक मजबूती के लिए अहम है सुरेश चौधरी ने बिशन सिंह प्रो कबड्डी लीग के आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आपके द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता की जितनी सराहना की जाए कम है उम्मीद करता हूं कि आने वाले दिनों में होने वाली प्रतियोगिता के खेलों में दर्शकों को रोमांच का अनुभव होगा इस मौके पर डूंडलोद के युवा कार्यकर्ताओं ने रजत वाल्मीकि द्वारा हाथ से बनाई हुई श्री सुरेश जी चौधरी पेंटिंग भेंट कर चौधरी का सम्मान किया गया समारोह में डूंडलोद के ग्रामीण बच्चों महिलाओं के साथ साथ मांगीलाल जी चोबदार कल्लू अमित भाटी असलम मोहित लादूराम कालूराम हरि सिंह जाखड़ फूल जी भरत जी रामअवतार चिमन चाहर रहमान चिन्नू बंटी नेहरा सचिन सैनी शौकत असलम फरहान खान यूथ कांग्रेस नवलगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष विक्रम जेजुसर एजाज भाई लियाकत अली कयूम खान बिल्लू पूर्व सरपंच महेंद्र उपस्थित थे
- Home-icon
- Rajasthan
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Politics
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel
- Crime News