Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर

नवलगढ़ -कस्बे के बदराना जोहड़ में शेखावाटी के प्रसिद्घ पशु मेले का शानिवार शाम को रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियो के साथ आगाज हुआ।इस मौके पर डीजे की धुन पर सजे धजे ऊंट घोड़ो ने नृत्य के साथ कई करतब दिखाए।मेले के उद्धघाटन   समारोह के मुख्य अतिथि सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार थे। अध्यक्षता  नवलगढ़ प्रधान गजाधर ढाका ने की । वरिष्ठ एडवोकेट विद्याधर सिंह जाखड़, भाजपा नेता ओमेंद्र चारण, गिरधारीलाल इन्दोरिया,रवि सैनी,आम आदमी पार्टी के विजेंदर सिंह डोटासरा,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जयप्रकाश पूनिया,जगदीश पूनिया आदि बतौर विशिष्ठ अतिथि मौजूद थे। अतिथियो ने फीता काटकर मेले का विधिवत शुभारंभ किया । इस मौके पर अतिथियो ने मेले को सांस्कृतिक धरोहर बताते हुए कहा कि इससे मेलजोल की भावना बढ़ती है। वही इसके माध्यम से दूरदराज के लोगो का आपस मे मिलना जुलना  भी होता है।मेले में काफी संख्या में पशुपालक पशु लेकर पहुंचे। आयोजक प्रताप पूनिया ने आगुन्तको का आभार प्रकट किया।