खबर - मनोज मिश्रा
बिसाऊः-..कस्बे मे मोहल्ला चेजारान मे गणपति महोउत्सव मे 151 किलो लडडू को लगाया भोग सुभाष धोडेला ने भोग लगया और गोविन्दराम वर्मा ठेकेदार ने पत्नि के साथ महाआरती कर किया शुभारम्भ , सोमवार को किया जायेगा विसर्जन ,गणगौर कुआ बालाजी के राजा के सोमवार को महा भण्डारा किया जायेगा और सायं 5 बजे गणेश विसर्जन किया जायेगा।