Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गांधी जयंती पर बजावा रावतका मे ग्रामीण देंगे धरना

खबर - विकास कनवा 
गोत्र विशेष राजस्व ग्राम के खिलाफ देंगे धरना
गुढा़गोढ़जी।कस्बे के निकटवर्ती गांव बजावा रावतका ग्राम में रविवार को ढा़णियाँ बचाओं गांव बचाओं संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गई । पूर्व सरपंच  मातूराम लुणिया की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। संघर्ष समिति संयोजक दयानंद गढ़वाल ने बताया कि गांधी जयंती को ग्राम पंचायत बजावा रावतका मे एक दिन का सांकेतिक धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा । गौरतलब है कि ग्राम बजावा रावतका में नवीन  राजस्व ग्राम मुंडो की ढाणी बनाया गया था ।   जिसका नाम परिवर्तन कराने को लेकर काफी लंबे समय से  ग्रामीण संघर्षरत है । ग्रामीणों का आरोप है  की नवीन राजस्व ग्राम मुंडो की ढाणी को गोत्र विशेष के नाम से बनाया गया है । जब तक  नाम परिवर्तन नहीं  किया जाता तब तक हम संघर्ष करते रहेंगे ।  बैठक में समिति अध्यक्ष शीशराम कानसुजिया धर्मेंद्र योगी भोलाराम विनोद बागोरिया नरेंद्र गढ़वाल महिपाल  कानसुजिया नेमीचंद बागोरिया के साथ काफी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया