खबर - राजेश वैष्णव
दांतारामगढ़ । जैन समाज की ओर से पर्यषण पर्व पर दांता व रामगढ कस्बो मे अनेक धार्मिक आयोजन हुए। दांता कस्बे में जैन धर्म का महापर्व पर्यूषण पर्व का आज सबसे बड़े दिन अनन्त चतुर्दशी के अवसर पर जैन मंदिर दांता मे108 कलशों से भगवान के महामस्तकाभिषेक किया गया। दस दिन से चले आ रहे महापर्व में सरपंच हरकचन्द जैन, राजकुमार काला, सुनील जैन, महावीर सेठी,नवीन जैन, प्रकाश सेठी, कैलाश जैन, अशोक काला, निर्मल काला, अनोप पाटनी, गजेंद्र अजमेरा,भागचन्द झाझरी, सुनील झाझरी सहित समस्त जैन समाज के लोग उपस्थित थे । इस अवसर पर श्री भगवान की रथयात्रा भी निकाली गई जो जैन मंदिर से मुख्य मार्गों से होती हुई जैन नसियां से फिर वापस जैन मंदिर पहुंची।