शनिवार, 29 सितंबर 2018

राजकीय महाविद्यालय में रिक्त पदों को लेकर कालेज के मुख्य द्वार पर चढे छात्र



खबर - जयंत खांखरा 
महाविद्यालय के गेट पर दूसरे दिन भी तालाबंदी
खेतड़ी -स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय में  व्याख्याता के पद रिक्त होने पर शनिवार को छात्र-छात्राओं ने कालेज गेट पर दूसरे दिन भी तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रनेता अपनी मांगो को लेकर महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर चढ़ गए तथा नारेबाजी कर प्रदर्शन करने लगे। छात्र नेताओं के मुख्य द्वार पर चढ़ जाने की सूचना पर उपखंड अधिकारी ने पटवारी सुमेर सिंह को मौके पर भेजकर समझाइस कर मामले का शांत करने के निर्दश दिए। पटवारी ने छात्रसंघ अध्यक्ष व छात्र-छात्राओं से वार्ता की तथा फोन पर उपखंड अधिकारी से बात करवाई। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष सैनी ने उपखंड अधिकारी से वार्ता करने के बाद तालांबदी तो खोल दी, लेकिन प्रशासन को दो दिन का समय देकर व्यवस्था को सुचारू बनाने की मांग की है। छात्रसंघ अध्यक्ष ने बताया कि यदि दो दिन में समस्या का समाधान नही हुआ तो कालेज के छात्र-छात्राएं सड़क पर आने को मजबूर हो जाएगें। उन्होनें सोमवार तक मांगे नही माने जाने पर सड़क जाम कर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।  छात्र-छात्राओं ने बताया कि कालेज के प्रोफेसर की डूयटी चुनाव में लगा देने से उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले तीन हजार छात्र-छात्राओं की पढाई बाधित हो रही है।  कालेज में महाविद्यालय में 26 पद रिक्त होने से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई का कोर्स पूर्ण नही हो पा रहा है।  महाविद्यालय में प्रोफेसर के पद रिक्त होने को छात्रसंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में गौरव यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को ज्ञापन देकर अवगत कराया थाजिसके बाद महाविद्यालय में दो नए प्रोफेसर लगाए गए है। छात्र-छात्राओं ने बताया कि यदि प्रोफेसर की डयटी चुनाव से नही हटाई गई तो कालेज के छात्र-छात्राएं मिलकर आंदोलन करने की चेतावनी दी थी।  वही सभी छात्र-छात्राओं ने शनिवार से कालेज के गेट पर धरने पर बैठने का ऐलान कर दिया तथा जब तक चुनाव डयूटी निरस्त नही की जाएगी तब तक धरना जारी रहेगा।  इस मौके पर जाएगा। छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजनलाल सैनीउपाध्यक्ष उमेश सैनीसंजय कुमारपवन कुमारआशिष सैनीपिंकी यादवनिशा कुमारीमंजू सैनीबबली कुमारीमहासचिव प्रियंका चनेजासचिव कंचना कुमारीदेवेंद्र कुमारबबली कुमारीपुजा सैनीनिक्की कुमारी,  सहित सैकड़ो छात्र-छात्राएं मौजूद थी।

Share This