खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी - अपनी लंबित मांगों को लेकर मंत्रालयिक कर्मचारी दूसरे दिन भी उपखंड कार्यालय के आगे धरने पर बैठे रहे ।सुबह से ही उपखंड के सभी विभागों के मंत्रालयिक कर्मचारी आना शुरू हो गए और दोपहर तक उन्होंने रैली का रूप लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी इंद्राज सिंह को ज्ञापन सौंपा ।मीडिया से बात करते हुए बलबीर बालोटिया ने कहा कि अब अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है यदि हमें ग्रेड पे 3600 नहीं दी जाती है। हमारी वेतन विसंगतियों को दूर नहीं करती है तो आंदोलन और उग्र कर दिया जाएगा। इस मौके पर सुमन चौधरी, प्रियंका कुमारी, हजारीलाल, रामनिवास सैनी, कृष्ण कुमार, योगेश, हजारीलाल ,शिव कुमार ,मनोज कुमार ,संतोष यादव सहित दर्जनों कर्मचारी उपस्थित रहे।