Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जेडीए ने चीते की चाल से द्रव्यवती नदी पर काम बढाया

खबर - प्रशांत गौड़ 
 सितम्बर अंत तक उदघाटन का दावा
जयपुर। राजे सरकार का डीम प्रोजेक्ट द्रव्यवती नदी परियोजना पर जेडीए ने अपने काम करने की स्पीड और तेज कर दी है। टाटा कंपनी ने अतिरिक्त बडे पैमाने पर मैनपाॅवर लगाकर इस प्रोजेक्ट के पहले चरण को सितम्बर तक हर हाल में पूरा करने की कोशिश है। जेडीसी वैभव गालरिया इसके लिए रोज माॅनटरिंग और दौरे भी कर रहे है। जेडीसी वैभव गालरिया ने प्रोजेक्ट का  काम सितम्बर तक पूरा होने की बात कही और इस संबंध में कपंनी अधिकारियों से बुधवार को बातचीत की। जेडीसी के दौरे के दौरान साइटस का दौरा कर वर्तमान काम का जायजा लिया गया तो कंपनी ने श्याम नगर, मानसरोवर, टोंक रोड सहित प्रथम चरण के तहत पूरा होने वाले साइटस पर काम और तेज कर दिया है। एनीकेट बनाने और दोनो तरफ डेम बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है  ताकि समय पर काम पूरा हो सके। जहां एक तरफ रैम्प और डेम बिछाने का काम हो रहा है तो दूसरी तरफ लोगों के घूमने के लिए लाॅन और पौधरोपण का कार्य भी चल रहा है वहीं  वाॅक वे लगाने का काम भी हाथोहाथ पूरा किया जा रहा है जेडीए ने अपनी पूरी ताकत इस प्रोजेक्ट का काम समय ूरा होने के लिए झोंक दी है। इसी कारण योजना से जुडे हर अधिकारी फील्ड में दिख रहे हालांकि जल्दबाजी के कारण खामियां भी छूट रही है इस कारण हर बरसात में बनाया जा रहा निर्माण कई जगहों पर दरार और क्षतिग्रस्त हो चुका है ऐसे में तेजी से चल रहे निर्माण में खामियां भी रह सकती है यह बात भी अधिकारी दबी जुबान में मान रहे है।