Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हाईकाॅर्ट के आदेश से सरकारी, चारागाह व जोहड़ की सेकडो बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाकर खडी फसल पर चलवाया टेªक्टर ।

खबर - जयंत खांखरा 
बबाईः- क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरडीया मे भूमाफियाओ ने सरकारी जमीन व जोहड व गोचर भूमि पर फसल उगाकर अतिक्रमण कर रखा था । जिसकी शिकायत हाईकाॅर्ट मे होने पर हाईकाॅर्ट ने तुरन्त सम्बंधीत प्रसाशन को आदेश दिया की अविलम्ब ही तुरन्त कार्यवाही कर फसल को नष्ट कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाये। जिस पर खेतडी तहसीलदार बंशीधर योगी गिरदावर बबाई सुरजमल सेनी गिरदावर सेफरागुंवार सुनील कुमार पटवारी गुलझारी लाल, हरपाल सिंह, रामचन्द्र ताखर, भोलाराम सैनी, विकास कुमार, व सरपंच प्रतिनिधी नेकीराम उपसरंपच हरिसिंह व सेकडो ग्रामीणो की उपस्थिती मे अतिक्रमी मदन/बिरबल पुत्र फुलाराम नाई, सायर पुत्र मुलाराम जाति मेघवाल, भगवानाराम पुत्र झुथाराम जाट, रामस्परूप/बाबुलाल/शिशराम पुत्र श्योनाथ जाति मीणा, जगदीश पुत्र जमनाराम मिणा, राजेन्द्र पुत्र भादर सिंह राजपुत, उमराव पुत्र भागुराम मेघवंशी के द्वारा अतिक्रमण की गयी भूमि पर उगायी गयी फसल को टेªक्टर चलवाकर नष्ट कर भूमी से बेदखल किया गया।