Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर कृष्ण जन्मोत्सव मनाया

खबर - हर्ष स्वामी 

खेतड़ी नगर -केसीसी के हाथी पार्क के पास स्थित शिव मंदिर में रविवार देर शाम को जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान छोटे-छोटे बाल-गोपाल कृष्ण और राधा की वेशभूषा में आकर्षक लग रहे थे उनकी मनमोहनी छवि द्वापर के बाल राधा कृष्ण की छटा प्रस्तुत कर रही थी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इंदु शर्मा थी। अध्यक्षता गोठड़ा सरपंच प्रतिनिधि बबलू अवाना ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवी बस्तीराम यादव, संतोष शर्मा मौजूद थे। एमडी पंवार के सानिध्य में नन्हें मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर आलोक जैदिया, आशिष नालपुरिया, प्रभु हलवाई, चौधरी बलजीत सिंह,, एनके कोशिक, केशर चावला, अरविंद, धर्मपाल सहीत सैंकड़ों लोंगों ने कार्यक्रम में भाग लिए।