शनिवार, 29 सितंबर 2018

महिलाओं ने सीखा ज्वैलरी बनाना

खबर - पंकज पोरवाल 
भाविप सुभाष के संस्कृति सप्ताह में दिया प्रशिक्षण
 भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद की सुभाष शाखा द्वारा मनाए जा रहे संस्कृति सप्ताह के तहत महिलाओं के लिए तीन दिवसीय ज्वैलरी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम प्रमुख मधु लढ़ा ने बताया कि 50 से अधिक महिलाओं ने शिविर में भाग लेकर झुमके बनाना, कड़े बनाना, गले का हार बनाना सहित कई प्रकार की ज्वैलरी बनाना सीखा। सह प्रभारी आशा दरगड ने बताया कि तीन दिवसीय शिविर में ज्वैलरी प्रशिक्षण के साथ ही अन्य गेम खिलाए गए। वन मिनिट गेम में अदिति जैन व सुनीता कोठारी ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्रतिभा रांका व रेखा कोठारी ने प्राप्त किया। सेकंड गेम में प्रथम स्थान अदिति जैन व राधिका मोदी ने व द्वितीय स्थान रितु ओझा व अदिति जैन ने प्राप्त किया। सभी को परिषद परिवार की महिलाओं ने पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम में संजू मंडोवरा, संजू डाड, रेखा कोठारी, सुनीता शारदा, कल्पना सोनी सुनीता नारानीवाल, कोकिला आचाय सहित कई सदस्याऐं उपस्थित थी। महिला प्रमुख शारदा चेचानी ने बताया को 30 सितम्बर रविवार को सुबह गो सेवा, गोपाल सेवा के तहत सुरभि गोशाला में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।       

Share This