Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विवाहिता ने कराया दहेज़ प्रताड़ना का मामला दर्ज

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़ । थाना इलाके के काकोडा गांव की एक विवाहिता ने अपने पति समेत अन्य लोगो के के खिलाफ दहेज़ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। एचएम सुनील कुमार ने बताया की झुंझुनू बीडीके अस्पताल में भर्ती विवाहिता निशा जाट पत्नी प्रदीप जाट निवासी काकोडा पुत्री मोहनसिंह जाट निवासी श्योराना का बास थाना पिलानी ने पर्चा बयान देते हुए मामला दर्ज कराते हुए रिपोर्ट दी की उसकी शादी 13 जुलाई 2016 को काकोडा के प्रदीप जाट के साथ हुई थी शादी के बाद से उसके ससुराल पक्ष के पति प्रदीप ,सास ,ननद ,काक ससुर व काक सासु उसे दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने लगे। गुरुवार को उसके साथ मारपीट कर उसे अधिक दवाइयां की डोज देकर कमरे बंद कर दिया। विवाहिता ने बताया कि उसने किसी तरह अपनी माँ को फ़ोन कर मामले की जानकारी दी तो उसने आकर उसे कमरे से निकलवा अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया की विवाहिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।