Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दादी परिवार की ओर से गणवेश वितरण कार्यक्रम हुआ आयोजित

नवलगढ-कस्बे के दादी परिवार की ओर से शुक्रवार को  राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विधालय में गणवेश वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अलायन्स क्लब नवलगढ  के सचिव मुरलीमनोहर चोबदार थे। अध्यक्षता पवन कुमार शर्मा ने की। आयोजको की ओर से मंचस्थ अतिथियो का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान दादी परिवार की ओर से  विधालय के 60 विधार्थियो को गणवेश वितरित की गई। इस दौरान बिन्दू पाटोदिया, कुसुम जैन, ललिता भगेरिया, सुनिता जीवराजका, कविता मुरारका, सुमन पाटोदिया, सुनिता, बिंदिया जोशी, कृष्णा मुरारका, नीना रींगसिया, उर्मिला भगेरिया, बेला बिरोलिया, सन्तोष, बिमल बिरोलिया सहित दादी परिवार की सदस्यगण मौजूद थे। विधालय के प्रधानाध्यापक ऋशिदेव शर्मा ने विधार्थियो को स्वेटर वितरण करने वाले दादी परिवार का आभार जताया। इस दौरान श्रीमती संगीता, श्रीमती संतोष देवी, रणसिंह, मोहनसिंह सहित विधार्थीगण मौजूद थे।