खबर - राजेश वैष्णव
दांतारामगढ़ । कस्बे के पहाड़ी पर स्थित भूरीमाता मंदिर में की जाने वाली सार्वजनिक दूर्गा पूजा के लिए भूमि पूजन करवाया गया। मंदिर में आनन्दीलाल सवामी ने विधि विधान से भूमि पूजन की घ्वज की स्थापना की। यहां इस बार भी दस अक्टूबर से सार्वजनिक दूर्गा पूजा शुरू होगी। इस मौके पर शंकरलाल जांगिड़, एडवोकेट कमल शर्मा, जगदीश लावट सहित अनेक लोग मौजूद थे।