Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रधान गजाधर ढाका ने शुरू की तीर्थराज लोहार्गल की चौबीस कोसीय परिक्रमा

लोहार्गल(नवलगढ़)-नवलगढ़ प्रधान गजाधर ढाका ने हर वर्ष की भांति गुरुवार से  सरपंचो, पंचायत समिति सदस्यों और समर्थक कार्यकर्ताओ के साथ लोहार्गल से चौबीस कोसीय परिक्रमा शुरू की। इस मौके पर प्रधान ने सूर्यकुंड पर स्नान कर विधिवत पूजा अर्चना की।इससे पूर्व लोहार्गल के अटल सेवा केंद्र में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियो की मीटिंग लेकर परिक्रमा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए और व्यवस्थाओ का जायजा लिया। गौरतलब है कि प्रधान गत तीन वर्षों से हर वर्ष परिक्रमा कर स्वयं सभी व्यवस्थाओ की मॉनिटरिंग कर रहे है।ताकि परिकरमार्थियो को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। उधर,प्रधान के  प्रयासों से इस वर्ष आपातकालीन परिस्थितियो के लिए किरोड़ी में एम्बुलेंस एवं डॉक्टर्स की टीम की सेवायें भी शुरू की गई है।प्रधान की प्रेरणा से  नवलगढ़ के एक प्राइवेट हॉस्पिटल की ओर से परिक्रमा  के लिए अलग से शुरू की गई एम्बुलेंस सेवा को भी प्रधान ढाका ने लोहार्गल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।