गौरव यात्रा को लेकर तैयारियों का लिया जायजा

खबर - सुरेंद्र डैला 
बुहाना उपखंड मैं मंगलवार को वसुंधरा राजे के गौरव यात्रा को लेकर गौरव यात्रा को लेकर झुंझुनू कलेक्टर दिनेश यादव ने तैयारियों का जायजा लिया इस बारे में स्थानीय सुरक्षा से तैयारियों के बारे में समीक्षा भी की गई प्रशासन को तैयारियों के लिए सतर्क रहने के उपदेश भी दिए गए बुहाना के अंदर 23 तारीख को होने वाले वसुंधरा राजे के गौरव यात्रा को लेकर बुहाना के लोगों में उत्साह का माहौल नजर आ रहा है बुहाना के लोग अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए गौरव यात्रा का इंतजार कर रहे हैं इस मौके पर झुंझुनू सांसद संतोष अहलावत भाजपा कार्यकर्ता सुरेंद्र अहलावत बुहाना उपप्रधान राजपाल सिंह तवर भारत दौरा व प्रशासन मौजूद रहा

Share This