Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पुण्य करने से मिलती है सुख की प्राप्ती

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी  -मीनावाली ढाणी तन संजयनगर में चल रही श्रीमद भागवत कथा में रविवार को सुंदर झाकिया सजाई गई। कार्यक्रम के दौरान श्रीकृष्ण बाल लीला, माखन चोरी लीला और गिरीराज भगवान की पुजा का आयोजन किया गया। बालकृष्ण महाराज के सानिध्य में चल रही कथा के प्रवचन देते हुए कहा कि मनुष्य द्वारा पुण्य करने से सुख की प्राप्ती होती है, इसलिए सभी को दान पुण्य अवश्य करना चाहिए। उन्होनें कहा कि ईश्वर की प्रार्थना करते रहने व सदा ईश्वर में प्रेम रखने वाले हमेशा दुविधाओं से बचकर रहते है क्योकि उन पर हमेशा भगवान की नजर सीधी रहती है। कार्यक्रम के दौरान निकाली गई झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस मौके पर सुरेंद्र फौजी, देबूसिंह, जीतू गुप्ता, भवानी पंच, शोभसिंह, गिरवर सिंह, झाबरमल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।