शनिवार, 15 सितंबर 2018

24 घंटे में पानी की समस्या का हल निकला तो ग्रामीणों ने किया अभूतपूर्व स्वागत

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -उपखंड के ग्राम बसई में पंचायत समिति प्रधान मनीषा गुर्जर और पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर का भव्य स्वागत और नागरिक अभिनंदन ग्राम पंचायत बसई द्वारा किया गया ईस अभूतपूर्व स्वागत  का कारण रहा 24 घंटे में बसई के 4 वार्डों में पेयजल समस्या का निराकरण करना रहा। प्रधान मनीषा गुर्जर ने ग्राम पंचायत के विकास हेतु 10 लाख रुपए की घोषणा की ओर कहा घर में महिलाएं रहती है पुरुष दिन में बाहर चले जाते हैं समस्याएं उनको झेलनी पड़ती है उन्होंने मेरे को पानी की समस्या के लिए कहा तो तुरंत 24 घंटे में कर्मचारियों को रात को भी लगा कर के पानी पहुंचाया आगे भी महिलाओं के लिए जहां भी समस्याएं आएगी यह बेटी उनकी समस्याएं दूर करके बेटी का फर्ज निभाएंगी साथ ही उन्होंने कहा हर पंचायत में पंचायत समिति की तरफ से विकास के कार्य करवाए गए हैं चाहे सीसी रोड हो या अन्य पानी की समस्याएं , उनको प्रमुखता से लेकर के समस्याएं हल की है और आगे भी हर पंचायत में जाकर समस्याओं को हल किया जाएगा ।पूर्व विधायक दाताराम ने कहा भाजपा की सरकार ने जो कार्य क्षेत्र में करवाए हैं इससे पहले कार्य नहीं हो पाए सड़कों की बात की जाए निजामपुर बॉर्डर से लेकर निजामपुर मोड़ तक 20 करोड रुपए की लागत से सड़क पास करवाई गई है जिसका निर्माण कार्य चल रहा है ।वही 18 करोड रुपए की लागत से उन का भी निर्माण करवा दिया गया जो लगभग पूरा होने को है मेहाड़ा से लेकर रामकुमार पुरा तक सड़क मंजूर करवा दी गई है तीन स्टेट हाईवे खेतङी से होकर के निकलेंगे वही स्कूल क्रमोन्नत करवाई गई है बस यही का पीएचसी को आदर्श पीएचसी में बदलकर जितने डॉक्टरों का स्टॉप स्वीकृत है वह सभी भरे जाएंगे आयुर्वेदिक डॉक्टर भी या लगाया जाएगा। शनिवार को पंचायत बसई में स्नेह मिलन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया ग्रामवासियों द्वारा बसई प्रवेश के साथ ही जोरदार बैंड बाजे के साथ यात्रा के द्वारा स्वागत यात्रा निकाली गई, जिसमें मुख्य अतिथि प्रधान मनीषा गुर्जर ,विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, एडिशनल एस पी वीरेंद्र  मीणा, मेहाड़ा चौकी इंचार्ज भीम सिंह,अध्य्क्षता सरपंच मोनु छाबा ने की साथ मे उपस्थित दुधवा सरपंच सतवीर ,त्योंदा सरपंच अलबाद ,बेसरड़ा सरपंच ओमप्रकाश, पूर्व सरपंच होशियार सिंह, पूर्व सरपंच शेरसिंह,पूर्व सरपंच रामसिंह, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि नाहर सिंह, टीबा सरपंच सुरेश, समाजसेवी सुरेश गुप्ता,मोहन, विजय, खुशीराम,प.स.सदस्य सुभाष, जलसिंह यादव,गोविंद सैन, कानूराम शीशराम प्रतापपुरा,वेदपाल, रामानंदमंच संचालन सावर सिंह मीणा ने किया ।व सांकृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें गायक कलाकार हीरालाल ,हास्य कलाकार रमेश छेला,रहे।

Share This